
ब्रेकिंग न्यूज़ : अभिव्यक्ति एप सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण।
पामगढ़ 14 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला पुलिस प्रशासन व्दारा जनहित में जारी अभिव्यक्ति एप कि जागरूकता कार्यक्रम का संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चरत माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ *राष्ट्रीय सेवा योजना* इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अभिव्यक्ति एप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह आयोजन मुख्य रूप से जिला एवं पामगढ़ पुलिस टिम द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप विराजमान थे मा.नीलमणि कुसुम जी (सहायक उप निरीक्षक पामगढ़) कुसुम जी ने बताया कि अभिव्यक्ति एप से महिलाओं के उपर होने वाले मानशिक व शारीरिक अपराध को रोका जा सकता है।
इस एप के SOS बटन को टैप करने से तत्काल पुलिस मुख्यालय रायपुर व नजदीकी पुलिस थाना तथा आपके संबंधी को सुचना मिलता हैं जिससे तहत आपके तक सुरक्षा के लिए कोई भी व्यक्ति पहुंच सकता है।
यह एप , सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिक उपयोगी है, कार्यक्रम में अध्यक्षता- मा.दिलीप कुमार सुमन जी (प्राचार्य छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चरत माध्यमिक विद्यालय पामगढ़)
विशिष्ट अतिथि- श्री के.जे.राय सर(प्रभारी प्राचार्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय)श्री राजेश कोशले(प्रधान आरक्षक पामगढ़)एनुका तिर्की जी(महिला प्रधान आरक्षक जांजगीर)रेनु मिश्राम (महिला आरक्षक जांजगीर) राजकुमारी मानिकपुरी(महिला आरक्षक जांजगीर)श्री विनोद कुमार सिंग (प्रधान पाठक के.पी.एस.)श्री फनीराम जांगड़े (राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय)श्री सूरज पठारे (कार्यक्रम अधिकारी विद्यालय)श्री सुरेन्द्र भार्गव सर, बर्मन सर, बनर्जी सर,लक्ष्मण साहू,दोपेंद्र कौशिक,जय सर, सत्येन्द्र सर, पुष्पेन्द्र सर, सचिन सर, भारद्वाज सर,बरेठ मैम ज्योति मैम, ज्ञानेश्वरी मैम, कौशिक सर,बघेल सर, ज्ञान सर,बेदानी सर,सीएल सर, कश्यप सर, कुर्रे सर,शौरभ सर, टंडन मैम,रमन मैम,शुकेशी मैम, मानिकपुरी मैम, श्वेता मैम,मनिषा मैम व समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्रों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।