ब्रेकिंग न्यूज़:पंचायतों में 735 खाली पदों के लिए 9 जनवरी को उपचुनाव, 16 से नामांकन
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों में पंचायतों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। इन पदों के लिए 16 दिसंबर .से नामांकन भरे जाएंगे। चुनाव के लिए 9 जनवरी को मतदान होगा। राज्य में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच तथा 597 पंच, कुल 735 रिक्त पदों पर चुनाव कराया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में जहां निर्वाचन संपन्न होना है, आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया गया। चुनाव की अधिसूचना 16 दिसंबर को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
9 जनवरी को मतदान एवं मतगणना
पंचायत चुनाव के लिए मतदान 9 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जाएगी। वहीं जिला एवं जनपद सदस्य के लिए तहसील, खण्ड मुख्यालय पर मतगणना 11 जनवरी बुधवार को दोपहर 3 बजे से होगी। परिणाम की घोषणा 12 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में की जाएगी।