
ब्रेकिंग न्यूज़:नवागढ़ तहसील अधिवक्ता संघ ने आज दिनाँक 26 नवंबर को अधिवक्ता कक्ष में भारतीय संविधान दिवस बड़े ही हर्षा उल्लास से मनाया
नवागढ़ अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता एंव सलाहकार शत्रुहन लाल बंजारे द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात डा.बाबा साहब आंबेडकर की छाया चित्र पर माल्यार्पण कराते हुए कार्यक्रम की विधिवत तरीके से संचालन कर प्रारंभ किया गया वही संविधान के प्रस्तावना को पीतांबर केशरवानी द्वारा पढ़ कर मौजूद सभी अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक द्वारा वाचन करवाया गया मौजूद सभी अधिवक्ताओ ने भारतीय संविधान जिंदाबाद, डा. बाबा साहब आंबेडकर अमर रहें के नारे लगाए बता दें आपकों कि संविधान दिवस जिसे ” राष्ट्रीय कानून दिवस” के रूप में भी जाना जाता है, भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ
इस दौरान प्रमुख रुप वरिष्ट अधिवक्ता ठाकुर सनत कुमार सिंह, पीतांबर केशरवानी, रामलाल रात्रे, रवि कश्यप, संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र अजय, पूर्व अध्यक्ष जगदीश रत्नाकर, शिव बंजारे, पुष्पा महंत, रामकुमार बर्मन, परमेश्वर बर्मन, किशन बघेल, शैलेन्द्र बंजारे, मणि शंकर कर्ष, शांति लाल चंद्रा, कुंदन श्रीवास, हरजीत दिवाकर, विश्वनारायण तेंदुलकर, इत्यादि उपस्थित रहें।