
Global36garh news : गोरबा विद्यालय में किया संविधान उद्देशिका का वाचन।
भटगांव 26 नवंबर 2022 । आज दिनांक 26 नवम्बर संविधान दिवस है इस उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल गोरबा में संविधान की उद्देश्यका का वाचन कराया गया।विद्यालय प्राचार्य एल. एन. दुबे ने कक्षा 9 वी एवं 10 वीं के विद्यार्थीयों को वाचन कराते हुए संविधान के नियमो के परिपेक्ष में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक अविनाश जांगड़े भी उपस्थित थे। साथ में सभी विद्यार्थी संविधान के उद्देश्यशिका क़ो भली भाति प्रस्तुति किये।
Live Cricket
Live Share Market