
ब्रेकिंग न्यूज़:कोसला हाई स्कूल मे मनाया गया संविधान दिवस
स्काउट की जिला संगठन ने मानव श्रृंखला बनाकर किया बच्चो को संविधान के प्रति किया जागरूक
शा उ मा विद्यालय कोसला में 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस एवम कानून दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम संविधान के उद्देश्यीका की शपथ बच्चों एवम शाला परिवार के सदस्यों द्वारा ली गई ।ततपश्चात भारत की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करने वाले भारत का नक्शा जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जांजगीर सुमन लता यादव मैडम के द्वारा बच्चों को संविधान के बारे में बताते हुए कतार बद्ध जोड़ कर बनवाया गया जिससे छात्र छात्राओं में संविधान के प्रति समझ एवम जागरूकता विकसित हो सके।ततपश्चात वरिष्ठ व्यख्याता प्रह्लाद दिव्य के द्वारा बच्चो को संविधान ,हमारे मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बतलाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आर एन निर्मलकर, बी पी एस बंजारे,सीमा वानी, एल पी यादव, शैलेष रवानी,डी दिनकर सुमन लता यादव, प्रहलाद दिव्य, प्रियंका थवाईत ,आदि शिक्षक गण व राजीन पटेल उपस्थित रहे।