ब्रेकिंग न्यूज़: शिवम हॉस्पिटल पामगढ़ में बिलासपुर वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सको द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 

जांजगीर चांपा/पामगढ़ मुख्यालय में संचालित हो रहे शिवम् हॉस्पिटल में,हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बसंत भारद्वाज, डॉ. शिशिर भारद्वाज के द्वारा हॉस्पिटल परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर रखा गया है,जहा पर,

बिलासपुर मंगला चौक स्थित

वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सको द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

दिनांक- 27 नवंबर 2022, दिन रविवार समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक 

पता – पंकज पेट्रोल पंप के पास, बजरंग कॉम्पलेक्स के सामने,मेन रोड, पामगढ़ में किया जाएगा, शिविर में डॉक्टर से परामर्श निशुल्क , एक्स-रे एवं पैथोलॉजी में 20% की छूट और दवाईयों में 10% की छूट दी जाएगी।

यहां निम्न बिमारियों के मरीज शिविर का लाभ उठा सकते हैं। 

न्यूरोलॉजी विभाग –

लकवा, ब्रेन हेमरेज ( चेहरा, हाथ, पैर )

कमर दर्द एवं पैरो में झुनझुनी,

गर्दन दर्द एवं हाथों में सुन्नपन,

नसों का दर्द एवं कमजोरी, सिर की चोट, सिर दर्द, माइग्रेन, सिर में पानी भरना,पीठ एवं सिर के जन्मजात फोड़े,सियाटिका, स्लीप डिस्क,

स्त्री रोग विभाग –

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की जाँच एवं ईलाज , हाई ब्लड प्रेशर व झटके आना ।

शुगर,खून की कमी,थॉयराइड, गर्भावस्था में पानी की कमी व बच्चों का वजन का ना बढ़ना,बिना टांके का बच्चेदानी का ऑपरेशन,निःसंतानता की जाँच, कृत्रिम गर्भधारण (IUI) अनियमित माहवारी (PCOD) MTP (गर्भपात)सफेद पानी व खुजली की समस्या

सर्जरी विभाग –

अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, हर्निया,पाइल्स, फिशर, फिस्टुला,स्तन, गांठ कैंसर, पथरी (पित्त की थैली) का ऑपरेशन,थॉयराइड गठान, प्रोस्टेट ग्रंथि में सूजन, पेशाब से संबंधित बिमारी,लार ग्रंथि (पैरोटिड सर्जरी) शरीर में गठान का ऑपरेशन (Lipoma, Cyst)

शिवम हॉस्पिटल में शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे –

डॉ. विजय कुमार M.B.B.S., M.S., M.C.H. (न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरो सर्जन) ब्रेन, स्पाईन व नसों के विशेषज्ञ एवं सलाहकार एन्डोस्कोपिक एवं माइक्रोस्कोपिक स्पाईन एवं ब्रेन सर्जन

डॉ. राजेश्वरी उद्देश M.B.B.S., DGO स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ. संतोष उदेश M.B.B.S., MS (Surgery) जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन

डॉ. गणेशी करें BAMS, MD (आयुर्वेद विशेषज्ञ)

पामगढ़ क्षेत्र की जरूरतमंद जनता शिविर का लाभ उठाएं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close