
ब्रेकिंग न्यूज़:तनौद में बच्चों को मोटिवेशनल क्लास में दिए गए सफलता के टिप्स
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में बच्चों को मोटिवेशनल क्लास में दिए गए सफलता के टिप्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद विकासखण्ड पामगढ़ में मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मोटिवेटर यूट्यूबर हरीश राज साहू द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने स्माईल विथ हरिश राज मोटिवेशनल क्लास के जरिये बहुत ही सहज ढंग से प्रेरणादायक बातें बताई गई और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने टिप्स दिए गए।उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सफलता आसानी से नही मिलती इसके लिए कठिन मेहनत करना होता है जो करता है वो कभी असफल नहीं होता हैआप अपने आपऔर अपने अंदर की ताकत को पहचानो सफलता आपके कदमों में होगी साथ ही उन्होंनेअपनी स्वरचित प्रेरणादायक गीत जो होगा सो देखा जायेगा को छात्र,छात्राओं को सुनाकर प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने विद्यार्थियों को सबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच होना बहुत जरूरी है सकारात्मक सोच से ही आप लोग बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है विद्यालय के विद्यार्थियों को हरीश राज साहू के द्वारा मोटिवेट किये जाने पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय शिक्षक श्री मती सुप्रिया आनंद सिन्हा, संतोष कुमार साहू, चंद्रदेव यादव,श्याम सिंह कोर्राम, दिलेसर सिंह राज,गिरिवर सिंह टंडन,श्री मती पुष्पा पटेल,श्री मती श्यामा देवी पटेल,श्री मती तुलसी साहू,श्री मती प्रिया पाटले, श्रीमती मधु अग्रवाल, जितेंद्र कुमार महिपाल एवं बी एड के प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे।