
ब्रेकिंग न्यूज़:दिव्यांग बच्चों को मिठाई खिलाकर एसपी श्री विजय अग्रवाल ने दी बाल दिवस की बधाई
पामगढ़/जिला-जांजगीर चाम्पा जनपद पंचायत पामगढ़ में विगत दो दशकों से संचालित अंध -मूक बधिर विशेष आवासीय विद्यालय में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर जिला-जांजगीर चाम्पा के पुलिस कप्तान श्री विजय अग्रवाल जी रात्रि 8 बजे पामगढ़ पहुंचे एसपी अग्रवाल जी के पहुंचते ही दिव्यांग बच्चों ने हारमोनियम,तबला, वादन के साथ सुमधुर स्वागत गीत,प्रेरणा गीतों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिथियों का स्वागत किये जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक महोदय मंत्रमुग्ध हो गए उन्होंने विद्यार्थियों का परिचय जानते हुए इनके द्वारा भविष्य में निर्धारित लक्ष्यों से परिचित हुये परिचय के दरमियान ज्यादातर बच्चों ने शिक्षक बनकर भविष्य में शिक्षा प्रदान करने जैसे प्रेरणात्मक बातें कही वही कुछ बच्चों ने संगीतकार बनने की इच्छा जाहिर किये दिव्यांग विद्यार्थियों की लक्ष्य निर्धारण को सुनकर एसपी महोदय जी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए काफ़ी सराहना किये एसपी महोदय ने सभी विद्यार्थियों को 14 नवम्बर बाल दिवस के ऐतिहासिक एवं प्रेरणात्मक घटनाओं को चर्चा में शामिल किए एवं विद्यार्थियों के शिक्षा पद्धती ब्रेल लिपी एवं साइन लैंग्वेज प्रणाली से रूबरू हुए!
पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने अपने मार्गदर्शन में दिव्यांग विद्यार्थियों को आई,ए,एस,आई,पी, एस, आई,एफ,एस, आई,आर,एस, यूपीएससी, जैसे सर्वोच्च परीक्षाओं में सफलता अर्जित करते हुये देश का नाम रौशन करने जौसे बात से सभी लोगों को अवगत कराएं तत्पश्चात एस,पी,महोदय समस्त विद्यार्थियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बच्चों के अपेक्षानुरूप भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित किये !
संस्था के संचालक श्री दूजेराम ज्योति जी ने संस्था में अध्ययन के साथ-साथ होने वाले अन्य गतिविधियों के बारे में भी एस, पी,महोदय का ध्यानाकर्षित किये पुलिस अधीक्षक महोदय ने निकटम भविष्य में कलेक्टर साहब को लेकर संस्था में आने की बात कही उक्त कार्यक्रम में पुलिस थाना पामगढ़ के अधिकारी कर्मचारी व श्री कृष्णा रात्रे जी( वरिष्ठसामाज सेवी)श्री रामखिलावन दिनकर जी(वरिष्ठ समाजसेवी)श्री बसंत कुमार कुर्रे जी(वरिष्ठ समाजसेवी)श्री अश्वनी टण्डन जी(वरिष्ठ समाजसेवी)शामिल रहे!