ब्रेकिंग न्यूज़ : नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता पर गिरा गाज फर्जी प्रमाण पत्रों से जीता था चुनाव।

 

 

अतुल श्रीवास्तव/ मुंगेली 18 नवंबर 2022 l मुंगेली नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुंगेली के द्वारा उच्च वर्ग बनिया जाति का होते हुए फर्जी जाति प्रमाण बनवाकर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पार्षद पद के चुनाव जीत कर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नगर पालिका अध्यक्ष बनने के संबंध में जाति प्रमाणपत्र की जांच कर निर्वाचन को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने व सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर कलेक्टर राहुल देव को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव,विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक के नेतृत्व में पार्षद व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

 

 

 

 

कलेक्टर राहुल देव को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मुंगेली में नगरपालिका चुनाव दिनांक 21-12-2019 को सम्पन्न हुआ था , आम निर्वाचन हेतू दिनांक 27-09-2019 को मुंगेली नगर पालिका के सभी वार्ड का आरक्षण लाटरी के माध्यम से किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर वार्ड मुंगेली अन्य पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित हुआ था। उक्त आरक्षित प्रक्रिया के बाद हेमेन्द्र गोस्वामी पिता सुफलदास गोस्वामी के द्वारा नियोजित षड्यंत्र करते हुए दिनांक 03-10-2019 को अपनी जाति सामान्य वर्ग को छिपाते हुए पिछड़ा वर्ग का होना कहकर झुठा शपथपत्र पेश कर व फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली को अपने राजनैतिक प्रभाव से दिनांक 17-10-2019 को पिछड़ा वर्ग का झुठा प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया । हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा उक्त फर्जी प्रमाण पत्र को असल के रूप में उपयोग कर नाजायज लाभ प्राप्त करने पिछड़ा वर्ग के सीट से स्वयं को पिछड़ा वर्ग का बताकर छल पूर्वक पार्षद का चुनाव लड़ने नामांकन किया गया व धनबल से चुनाव जीतकर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को चयन होने से वंचित कर दिया गया है। पिछड़े वर्ग के फर्जी व झुठा प्रमाण के आधार पर बहुमत दल का नेता बनकर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये षड्यंत्र पूर्वक नामांकन दाखिल कर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बना हुआ है जो कि विधि व प्रक्रिया के विपरित फर्जी जाति प्रमाणपत्र को असल के रूप में उपयोग करके पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को वंचित करने के उद्देश्य से उसके द्वारा छल किया गया है। मूल निवास से वास्तविक जाति के संबंध में दस्तावेज प्राप्त किया गया ,जिसमें हेमेन्द्र गोस्वामी के पिता सुफलदास गोस्वामी जो कि ग्राम मोहतरा पoह०नं० 10 तहसील नवांगढ़ जिला बेमेतरा छ0ग0 का स्थाई निवासी है व उसके पैतृक भूमि के अभिलेखों में वंश वृक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी. पिता सुफलदास सुफलदास के पिता का नाम नारायण दास, नारायण दास के पिता का नाम दादीदास बनिया जाति दर्ज है जो की बनिया जाति सामान्य वर्ग से आता है । हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा मुंगेली में आकर स्वयं को पिछड़ा में वर्ग का बताते हुए झुठा व फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया गया है जबकि मुल निवास के स्थान से जाति प्रमाण पत्र बनता है व नवागढ़ तहसील से बनना था लेकिन अवैध लाभ लेने अपने राजनैतिक प्रभाव से मुंगेली से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कराया गया है ऐसे में प्रमाणपत्र को तत्काल रद्द कर कार्यवाही किया जाना न्यायहित में है । हेमेन्द्र गोस्वामी पिता सुफलदास गोस्वामी के द्वारा नियोजित षड्यंत्र कर अपनी जाति सामान्य वर्ग को छिपाते हुए पिछड़ा वर्ग का होना कहकर झुठा शपथपत्र पेश कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली से दिनांक 17-10-2019 को पिछड़ा वर्ग का झुठा प्रमाणपत्र क्रमांक 2019-25-010265 प्राप्त किया गया जिसे निरस्त किया जावे। इस तरह हेमेन्द्र गोस्वामी के जाति प्रमाणपत्र की जांच कर फर्जी व झुठा प्रमाण को असल के रूप में उपयोग करके पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को वंचित करने के उद्देश्य से छल किया गया है व फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नगरपालिका अध्यक्ष पद का दुरूपयोग कर रहा है उक्त पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाणपत्र को निरस्त किया जावे एवं हेमेन्द्र गोस्वामी को तत्काल बर्खास्त कर उसके विरूद्ध थाना में प्रथम सुचनापत्र एक माह के अंदर दर्ज कराया जावे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उग्र आन्दोलन के लिये विवश होगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद अरुण साव,विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,गिरीश शुक्ला,पूर्व विधायक विक्रम मोहले,तोखन साहू,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,पार्षद राजकुमार वाधवा,मोहित बंजारा, सोनी आनंद जांगड़े,मोना नागरे, विनोद यादव,शंकर सिंह ठाकुर,सोम वैष्णव, उमाशंकर साहू,श्रीकांत पाण्डेय,शीलू साहू,प्रेम आर्य,पवन पाण्डेय,संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,मुकेश रोहरा,रामशरण यादव,कोटूमल दादवानी,प्रदीप पाण्डेय,अमितेष आर्य,अश्विनी कश्यप,नितेश भारद्वाज,यश गुप्ता,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

 

 

संलग्न दस्तावेज “1. न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभाग मुंगेली छ0ग0 द्वारा जारी स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र की कॉपी । हेमेन्द्र गोस्वामी के पिता सुफल दास की शा० प्राथमिक शाला मोहतरा तहसील नवागढ़ जिला- बेमेतरा की शाला अभिलेख दाखिल खारिज की कॉपी । ग्राम मोहतरा पटवारी द्वारा जारी किया गया वंशावली की कॉपी । मोहतरा पटवारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाला पंचनामा की कॉपी । ग्राम- मोहतरा पटवारी द्वारा जारी किया हुआ पटवारी प्रतिवेदन की कॉपी । अनावेदक के पिता के बी – 01 ( ग्राम – मोहतरा तहसील बेमेतरा जिला – दुर्ग सन 1979-80, 1980–81 एवं 1984-85,) की कॉपी ।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close