“न्यूज़ 18 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश द्वारा दिखाये गए खबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR कराई गई”

ग्लोबल 36 गढ़ के बिलासपुर संवाददाता ललित गोपाल की खबर।

 

 

बिलासपुर: युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व स्वास्थय मंत्री के करीबी माने जाने वाले आशीष अवस्थी उर्फ मोनू द्ववारा कल दिनाक 21 अप्रेल को news 18 के खिलाफ भ्रामक फेक न्यूज़ चलाने की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करा गई है।
जिसमें लिखा गया है कि न्यूज़ 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ द्वारा न्यूज़ में दिखाया जा रहा था कि “आई सी एम आर ने जिस कंपनी S D BIOSENSOR अयोग्य घोषित किया वही छत्तीसगढ़ में करेगी कोरोना टेस्ट किट सप्लाई – लोगो की जान जोखिम में” नामक शीषक द्वारा खबर प्रकाशित की गई है जो कि पूरी तरह फेक न्यूज़ है ।
कोरोना वाइरस पूरे विश्व मे महामारी के रूप में घोषित है इस बीच इस तरह की सोशल मीडिया में गलत खबर अपलोड करके वैधानिक रूप से आपत्ति जनक कृत्य किया गया है विधि पूर्वक आदेश की अवजा मानव जीवन ,स्वास्थ्य या छेत्र आदि को संकट कारित करता एवं मिथ्या कथन आदि परिचालित करता है जो लोक शांति के विरुद्ध है अपराध धारा कारित करती है।
आरोपी न्यूज़ 18 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश चेनल का कृत्य धारा 188, 506(क)भदिव 03 महामारी अधिनियम का अपराध घटित पाए जाने से अपराध पंजीबद्घ किया गया है।

एफआईआर कॉपी

एफआईआर कॉपी

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close