
ब्रेकिंग न्यूज़:शिक्षा मे नवाचार कर नित नए आयाम गढ रही मुलमुला की ज्योति सक्सेना
13 नवम्बर 2022 जांजगीर चाम्पा जिलेे मे शिक्षा मे नवाचार के कर जिले मे अपना अलग स्थान रखने वाली मुलमुला हाईस्कूल की व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना शिक्षा विभाग के लिए जाना पहचाना नाम है अपने स्कूल स्तर पर लगातार नवाचार के माध्यम से सक्रिय होकर छात्र -छात्राओं हित मे समर्पित भाव से कार्य करना ही इनका ध्येय रहा है इसीलिए समय समय पर राज्य के विभिन्न विभूतियो ने शिक्षा के क्षेत्र मे इनका सम्मान किया है तात्कालिक सम्मान इन्हे हमर बिलासपुर बढत बिलासपुर कार्यक्रम मे राज्य की महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनुसुईया उईके के हाथो मिला है राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षिका होने पर इनका मानना है की अब शिक्षा के क्षेत्र मे पहले से और अधिक सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है शा. हाई स्कूल मुलमुला के प्राचार्य विमलेश पाण्डेय का मानना है की जब से श्रीमती ज्योति सक्सेना ने मुलमुला स्कूल मे अपनी उपस्थिति दी है तब से मुसमुला हाईस्कूल मे शिक्षा के क्षेत्र मे नित नए नवाचार शुरू हुए है जिससे छात्रो को नित नवीन जानकारियां मिल रही है श्रीमती ज्योति सक्सेना पूर्ण रूप से शिक्षा के प्रति समर्पित है साथ ही इन्होने हाल ही में निःशुल्क स्टेशनरी सेवा,निःशुल्क रंगोली एवं मेहंदी बैंक सेवा प्रशिक्षण की भी शुरूआत कर जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क स्टेशनरी सामान का वितरण किया है जिससे बच्चो को अब स्टेशनरी सामान खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नही करने पड रहे है विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में अब सभी विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है कुल मिलाकर सेवा भाव के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अलग मुकाम स्थान रखने का कार्य ज्योति सक्सेना मैडम कर रही है ।
बाक्स…शिक्षा के साथ शिक्षक साथियो की आवाज को भी बुलंद करती है ज्योति …
नवीन शिक्षक संघ की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ज्योति सक्सेना एक सफल नवाचारी व्याख्याता वरिष्ठ समाज सेविका होने के साथ ही शिक्षक संगठनो मे प्रदेश स्तर पर कुशल प्रवक्ता होने की जवाबदारी भी निभा रही है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता के रूप मे इनकी सराहनीय भूमिका संघ संगठनो मे देखी जाती रही है शिक्षक संगठन मे शिक्षको का सम्मान नवाचार के क्षेत्र मे कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मान समारोह मे आयोजित कर उनका प्रोत्साहन करने का पहल करना ज्योति सक्सेना का कार्य होता है बहरहाल जांजगीर-चाम्पा जिले मे सम्भवतःपहली महिला शिक्षिका जिसमे सेवा भाव के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ नया करने का जज्बा है ।