
ब्रेकिंग न्यूज़ : कटघोरा को जिला बनाने पदयात्रा पर निकले लोग,रायपुर में मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन।
कटघोरा 03 नवंबर 2022। कटघोरा को जिला बनाने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ने बेड़ा उठाया है वे विजय यात्रा कर रहे हैं इनकी जत्था में दर्जनों लोग शामिल हैं ये रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।इस यात्रा में उत्तम सिंह रंधावा,चंद्रकांत, साकेत वर्मा और टीम के सभी सदस्य बिलासपुर पहुंचे उनका यहां स्वागत किया गया।
ढेलवाड़ीह के निवासी अनुज सिंह चौहान जो बिलासपुर में वाटर प्लांट फैक्ट्री का संचालन करते हैं ने पदयात्रा पर कटघोरा के सामाजिक कार्यकर्ता को शुभकामनाएं दी उन्हें इस मौके पर जल ग्रहण कराया गया।
Live Cricket
Live Share Market