ब्रेकिंग न्यूज़: राजीव युवा मितान क्लब मुड़पार ब के द्वारा मनाया गया छत्तीसगढ स्थापना दिवस
पामगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गांव के युवाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले गांव के प्रतिभाशाली युवक और युवतियां जिन्होंने अपनी अपनी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी,जिससे वहा उपस्थित लोगों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज खूंटे सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) ,घासीराम चौहान, राजीव युवा मितान क्लब ब्लाक समन्वयक पामगढ़ योगेश बघेल कार्यकर्ता,अंकी गांधी यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की राजीव युवा मितान क्लब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की युवा पीढ़ी के लिए महत्वाकांक्षी योजना है इसके माध्यम से युवक और युवतियां अपने हुनर को लोगो तक देखा और पहुंचा सकते है,जिससे खिलाड़ी श्रेष्ठ से श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर सकते हैं और अपना व अपने गांव का नाम रोशन कर सकते हैं, यह एक माध्यम है जिससे अगर व्यक्ति चाह ले तो अपना भविष्य उज्जवल बना सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सम्मान किया गया। इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सचिव सदस्य ग्राम के सरपंच पंचगण एवं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।