ब्रेकिंग न्यूज़:जिला युवा कांग्रेस सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मनाया गया स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी का जमदिवस
जिला युवा कांग्रेस सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मनाया गया स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी का जमदिवस
जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक टण्डन के नेतृत्व में मनाया गया सदगीपुर्वक जन्मदिवस
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री हम सबके नेता आदरणीय टी.एस.सिंहदेव जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल में जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक टण्डन जी के नेतृत्व में दिप प्रज्वल व आध्यात्मक पूजा कर केक काटते हुए जन्मदिन मनाया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की गई…
वहीं दीपक टण्डन ने टीएस सिंहदेव जी के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए कहा कि आदरणीय बाबा साहब के व्यक्तित्व की तारीफ जितनी भी की जाए कम ही है अपने कार्यकर्ताओं के लिए हमेसा तत्पर रहते है बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर छोटे बड़े हर कार्यकर्ता को महत्व देने में सबसे अव्वल हैं प्रदेश के अनेको कार्यकर्ताओ को नेता बनाने में और कितने आम लोगो पहचान दिलाने में सबसे बड़ा हाथ बाबा साहब का रहा है आज प्रदेश में दर्जनों विधायक बनाये उनके व्यक्तित्व से कभी महसूस होने नही देने वाले नेता है…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 13 वर्षों से सत्ता से वंचित थी जिसमे बाबा साहब ने कड़ी परिश्रम कर कांग्रेस को मजबूत किया जनघोषणा पत्र के अनुरूप आज कांग्रेस सरकार लगातार मेहनत कर रही है जनता के बीच कांग्रेस अपने योजनाओं को भुना रही है टीएस सिंहदेव जी ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं कांग्रेस सरकार की योजनाओं को धरातल में जन जन तक पहुँचने व जनमानस की बात सुनने के निर्देश दिए हैं।
वही जनपद अध्यक्ष भूमिका कथाकार ने युवा कांग्रेस द्वारा टीएस सिंहदेव जी के जन्मदिवस कार्यक्रम की सराहना की गई और बाबा साहब के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये।।
इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी मंजू दीदी व पूरी संस्था, बिलाईगढ़ नगर पंचायत पार्षद श्री भूपेंद्र यादव जी, छात्र नेता मिथलेश लहरे जी,संजय साहू जी सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार पाटले जी, चंद्रकुमार मानिकपुरी, कृष्णा लहरे, बिट्टू साहू, युवा नेता पुनेश्वर वर्मा,डेविड,अविनाश वर्मा, गोपी यादव, व युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।।