ब्रेकिंग न्यूज़:मुख्यमंत्री ने केरा निवासी श्री संतोष बंजारे के घर डूबकी की सब्जी, सुनसुनिया भाजी, लाई बड़ी, बिजौरी सहित विभिन्न व्यंजनों का लिया आनंद

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम केरा निवासी किसान श्री संतोष बंजारे के घर बड़ी ही सादगी के साथ लिया भोजन का स्वाद

मुख्यमंत्री ने केरा निवासी श्री संतोष बंजारे के घर डूबकी की सब्जी, सुनसुनिया भाजी, लाई बड़ी, बिजौरी सहित विभिन्न व्यंजनों का लिया आनंद

परिवारजनों ने मुख्यमंत्री को धान की नई फसल की बालियां, फूल माला से किया आत्मीय स्वागत

भेंट मुलाकात कार्यक्रम: विधानसभा क्षेत्र पामगढ़

जांजगीर-चांपा 19 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेट मुलाकात अभियान के तहत आज जांजगीर चांपा जिले के विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ अंतर्गत ग्राम केरा पहुंचे । उन्होंने ग्राम केरा के भाटापारा मोहल्ला निवासी किसान श्री संतोष बंजारे (माता रामबाई बंजारे) के घर पहुंचे और उनके घर मे बड़ी ही सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया।

भोजन में मुख्यमंत्री ने श्री संतोष बंजारे के घर पर चावल, दाल, रोटी, डूबकी की सब्जी, सुनसुनिया भाजी, लाई बड़ी, बिजौरी सहित विभिन्न व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिया। इसके साथ ही उनके भोजन मे भिंडी की सब्जी, अरहर दाल, झुनगा बड़ी, उड़द दाल की बड़ी, लाई बड़ी, उड़द दाल का बड़ा, टमाटर की चटनी, मिर्ची की चटनी, बिजौरी, चावल का मुरकू, सलाद आदि शामिल थे। भोजन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल का किसान श्री संतोष बंजारे, माता रामबाई बंजारे सहित उनके परिवारजनो ने अपने घर के मुख्य द्वार पर कलश दीप जलाकर मुख्यमंत्री का चंदन, आरती कर, पुष्प गुच्छ, गुलाब के फूल, शाल नारियल और नई फसल की बालियां भेंट करके आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ ही राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, किसान श्री संतोष बंजारे की माता रामबाई बंजारे, केरा सरपंच श्री लोकेश शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, स्थानीय निवासी लगनसाय देवांगन आदि ने भी भोजन किया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close