Global36garh news : 36 वें नेशनल गेम्स 2022 में कुटराबोड़ के अखिलेश व डिम्पी ने मल्लखंब में कास्य पदक पर जमाया कब्जा।
पामगढ़ 12 अक्टूबर 2022। गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में 36 वें नेशनल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है जिसमें 16 राज्य के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।इसमें छत्तीसगढ राज्य के मल्लखंब खेल में बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने 123.7 प्वाइंट के साथ टीम चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल पर अव्वल रहने के बाद बालिका खिलाड़ियों ने भी 80.1 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।
छत्तीसगढ़ मल्लखंब महिला खिलाड़ियों में डिम्पी सिंह, मोनिका पोटाई,सरिता पोयाम, संतय पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, जयंती कचलाम जबकि बालक वर्ग में अखिलेश कुमार, मानू ध्रुव,राकेश,संतोष,मोनू नेताम,राजेश शामिल हैं। वहीं इनके कोच के रूप में पुष्कर दिनकर,प्रभात जांगड़े, अकलेश नारंग शामिल हैं।
तकनीकी अधिकारी के रूप में डॉ. राज कुमार शर्मा,प्रेमचंद शुक्ला, अहमदाबाद मल्लखंब मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।वहीं जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर के पदाधिकारी खेमराज जयकर,संतोष लहरे,मनीष सिंगसर्वा,उमेश भार्गव,चंदू बर्मन,योगेश बनर्जी,शिव कुमार बंजारे, सनोद कुर्रे, शिखर कौशिक,ने वापसी पर खिलाड़ियों के जोरदार स्वागत सम्मान करने की बात कही है।