Global36garh news : खैरताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल दुर्गा उत्सव का फाइनल में हुए सामिल।

नवागढ़ 06 अक्टूबर 2022। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल में नव गठन नव दुर्गा उत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष मंत्री रामकुमार अपने इष्ट मित्रों के साथ खैरताल पहुंचे थे जिसके स्वागत पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप द्वारा भाब्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया उसके बाद नवरात्रि पर्व पर आज फाइनल प्रतियोगिता के दिन में नव गठन नव दुर्गा उत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित मां दुर्गा पंडाल में फाइनल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के शाकांबरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल माता रानी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे मंत्री ने माता रानी का पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों और नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल के लोगों की सुख समृद्धि के लिए माता रानी से प्रार्थना किया और दुर्गा पंडाल में अपने साथ लाए उनके इष्ट मित्र व शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल खैरताल पहुंचे. वहां उन्होंने उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विभाग में अब कसावट लाई गई है और आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम इसके देखने को मिलेंगे कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल ने कहा कि आज योजनाओं की समीक्षा की गई है. विभाग को निर्देशित किया गया है कि घर-घर तक उद्यानिकी विभाग की योजनाएं पहुंचने चाहिए और लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. हालांकि एक हेक्टेयर रकबे के लिए उद्यान विभाग में योजनाएं हैं, लेकिन लघु एवं सीमांत किसानों को भी इसका लाभ मिल पाए इसके लिए हम प्रयासरत हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप ने कहा की नवदिवसीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा शक्ति का स्वरुप है, साहस के रूप है व मां दुर्गा सभी महिलाएं, बेटी और बहनों पर वास करती हैं। हमें हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ ग्रामीणों ने जसगीत प्रतियोगिता का आयाेजन किया, इसमें विभिन्न जगहों के ग्रुप ने भाग लिया। जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन नव गठन नव दुर्गा सेवा समिति खैरताल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय माँ डोकरी दाई जस गीत पार्टी ने प्राप्त किया व 1100 रुपए से पुरस्कृत किया गया।

 

 

 

 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप द्वारा दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार जय माँ कंकालीन दाई जस गीत पार्टी नेगुरडीह को मिला। 8000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। तृतीय पुरस्कार लाल चुनरियाँ जसगीत पार्टी कुकदा को मिला। 5000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं चतुर्थ जय माँ कंकालीन दाई जस गीत पार्टी मल्दा पुरस्कार को दिया गया। 4000 रुपए से पुरस्कृत किया गया।पचंम पुरस्कार जय महामाया जसगीत पार्टी मेकरी 2500 रुपए से पुरस्कृत किया गया। षष्टम पुरुस्कार जय माँ दुर्गा जसजीत पार्टी गंगाजल 1500 रुपए से पुरस्कृत किया गया। सतम पुरुस्कार जय माँ भवानी 1100 रुपए से पुरस्कृत किया गया। नव गठन नव दुर्गा उत्सव सेवा समिति खैरताल के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल अध्यक्षता में ज्योति किशन कश्यप ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) सरोज सरथी अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close