Global36garh news : गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कोसला स्कूल में हुआ सर्व धर्म प्रार्थना एवम स्वच्छता कार्य।
पामगढ़ 02 अक्टूबर 2022 l माननीय सेवन लाल चंद्राकर राज्यमुख्य आयुक्त एवम संसदीय सचिव छ ग ,कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट एवम गाइड्स छ ग जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदनी बाघ द्विवेदी जिला आयुक्त,जितेंद्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त ,मोहन लाल कौशिक डीओसी(स्काउट) के निर्देशन ,स्कूल के प्रचार्य आर एन निर्मलकर के संरक्षण में व सुमन लता यादव व्यख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड जिला जांजगीर चाम्पा के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।स्वच्छता के लिए गांधी जी के विचारों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता कार्य रोवर रेंजर के द्वारा किया गया जिससे बच्चो में सफाई के प्रति जागरूकता आये।
विद्यालय के क्यारियों की सफाई कर पौधा भी रोपित किया गया। इस कार्य में शा. उ. मा.विद्यालय कोसला पामगढ़ जांजगीर चाम्पा के शिक्षक प्रह्लाद दिव्य, शांतनु श्रीवास,शैलेन्द्र श्रीवास तथा रेंजर गनेशी साहू ,मेघापटेल अंजली साहू आरती,श्याम,स्वाति आदि विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।सुमन लता यादव ने कहा गांधी जी के स्वच्छता के सन्देश को हमे जीवन मे अपनाना चाहिए।जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते है वैसे ही अपने विद्यालय के वातावरण को भी स्वच्छ व अनुशासित रखना चाहिए।