Global36garh news : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस का हुआ आयोजन
पामगढ़ 02 अक्टूबर 2022 l आज दिनाँक 02/10/22 को संत शिरोमणि गुरुघासीदास महावि. एवं छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के *राष्ट्रीय सेवा योजना* इकाई के संयुक्त तत्वावधान में *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी* के जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा गांधी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वललित एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। आज के कार्यक्रम के उद्बोधन में मुख्यतिथि श्री डी के सुमन सर छात्रों को सम्बोधित करते हुए गांधी जी जीवन के महत्वपूर्ण विचार और भारत के प्रति उनके योगदान को अपने जीवन में अनिवार्यतः आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने की बात कहा। छात्र ऊर्जावान होते हैं इसलिए यह मौका है की एन एस एस से जुड़कर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें। आज के कर्यक्रम में एन एस एस के छात्र/ छात्रा कुमुद, ममता,प्रिया, कुमुदनी, प्रियंका,वर्षा, संजना, जागृति,लेन्सी,किरन, अंजली, प्राची,लक्ष्मी,विनय,अभिराज, आदित्य, सुमित,अनुराग, राहुल,रेहान,दीपक,दशरथ,साहिल, दिपांशु, संदीप,निलेश,प्रभू,विशाल, अमितेश,अमित,आयुष, विवेक,केवल, साहिल, अभिषेक, जगजीत ने भी विविध गीत, कविता, भाषण के माध्यम से अनेक कार्यक्रम दिए।
कार्यक्रम आयोजन की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी महावि./विद्यालय श्री एफ आर जांगड़े एवं सूरज पठारे ने किया, साथ ही पुरे कर्यक्रम में महाविद्यालय विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका लक्ष्मण सर,शुकेशी कश्यप,शुहानी कश्यप,प्रीती मानिकपुरी,सपना,उमा रमन,मनिषा खरे,दिपक सर एवं एन एस एस के स्वयंसेवक सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।