Global36garh news : साक्षरता सप्ताह के आयोजन में ‘चित्र देखकर पहचानों, आयोजन में भाग लिया
राजनांदगांव 14 सितम्बर 2022। नगर निगम क्षेत्र राजनांदगांव के पेंड्री वार्ड में साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत नवसाक्षर एवं महिलाओं के मध्य कार्यक्रम ‘चित्र देखो और लिखोÓ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं, शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। अपने कार्य में सतत शिक्षा जारी रखने की बात कही आयोजन में नवसाक्षरों के द्वारा शिक्षित समाज का संदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर से प्रारंभ साक्षरता सप्ताह अंतर्गत आयोजन जिले में किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शिक्षा एवं साक्षरता को प्रेरित करने हेतु आयोजन हो रहे है। इन आयोजनों में शिक्षा के महत्व बताने वाले कार्यक्रम प्रतियोगिता एवं नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन सहित अन्य आयोजन वार्ड के नवसाक्षर महिलाओं के द्वारा किया गया। साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के संबंध में जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता, कानूनी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, चुनावी साक्षरता, स्वच्छता संबंधी साक्षरता, आपदा प्रबंधन, कौशल विकास से संबंधित साक्षरता प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता है एवं कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है। आसपास या परिवार में कोई भी निरक्षर व्यक्ति हो उसे साक्षर करना है।
नवसाक्षरों ने कहा रखेंगे जारी सतत शिक्षा –
नवसाक्षरों कहा कि हम पढऩा लिखना बिल्कुल नहीं जानते थे साक्षरता कक्षा में हमारी सुविधा के समय अनुसार स्वयंसेवी शिक्षकों ने हमें प्रेरित कर पढना-लिखना सिखाया है जो हमारे लिए बहुत है वर्तमान में बहुत उपयोगी सिद्ध है। विशेषकर स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए यह प्रेरित करने वाला विषय है हम सभी संकल्पित हैं कि अपनी शिक्षा सतत जारी रखेंगे निरंतर सीखने की ललक जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम में पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत सफल हुए नवसाक्षरों में गोदावरी साहू, शकुन साहू, देवकुंवर साहू, टीमन साहू, गोकुल साहू, कुमारी साहू, समुन्द साहू, कौशिल्या साहू, द्रोपति साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित थे। आयोजन में स्वयंसेवी शिक्षक लता साहू एवं रेवती पड़ौती भी उपस्थित रहे।