Global36garh news : मंजिल तक पहुंचने के लिए करें मेहनत : कलेक्टर। युवाओं को पढ़ाई करने के लिए किया प्रेरित।
राजनांदगांव 14 सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला प्रशासन द्वारा 2022 प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऑनलाईन कोचिंग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने युवाओं से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समय का सदुपयोग करें। हम सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बता सकते हंै। आगे का सफर तय करने के लिए आपको खुद ही मेहनत करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य अध्ययन की अच्छे से तैयारी करें, नक्शा को समझें और सभी विषयों की अच्छी समझ रखें। कलेक्टर बच्चों से रूबरू हुए और उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गु्रप स्टडी करते हुए भी पढ़ाई कर सकते हैं। युवाओं ने उत्साह पूर्वक अपने अध्ययन से जुड़ी बातें साझा की। कलेक्टर ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें।
गौरतलब है कि जिले के सभी विकासखंडों में कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। जिले में कोचिंग सेंटरों के माध्यम से विभिन्न विषय विशेषज्ञ के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा, व्यापम, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह, प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।