ब्रेकिंग न्यूज़:हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम,सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में
Global 36garh news:14सितम्बर2022।पामगढ़/संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय एवं छ ग उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन हिंदी दिवस एवं पोषण सप्ताह कार्यक्रम का विशेष आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मानीय संस्थापक, प्रभारी प्राचार्य महावि. श्री के जे राय एवं प्राचार्य विद्यालय श्री डी के सुमन रहें, साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में कर्मफल पब्लिक स्कूल प्राचार्य श्री वि के सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत राय सर के उद्बोधन से हुआ जिसमें राय सर ने हिंदी को राष्ट्र की राष्ट्र भाषा के साथ “मेरा वतन हिंदी, मेरा तन मन हिंदी” जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए उनके महत्त्व को जीवन में आत्मसत कर जन जन तक इसको पहुचाने एवं अपनाने को कहा। उद्बोधन की अगली कड़ी में सुमन सर ने हिंदी के इतिहास से बच्चो को अवगत कराया एवं उनके उपयोगिता को बताया। साथ ही आज के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं पल्लवी, राधा, नीलम, प्रियंका, तमन्ना, केवल, अमित, अभिषेक, केवल, मनोज, प्राची, विद्या, चांदनी, श्रेया, साहिल ने कविता, भाषण, गीत एवं हिंदी पर कई भावनात्मक नाटक के माध्यम से हिंदी को जन जन की महत्वपूर्ण भाषा बतलाया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महावि./वि.- एफ आर जांगड़े, सूरज पठारे एवं सम्मानीय गंगाधर बर्मन, ज्ञानदास मानिकपुरी, यू के कश्यप, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदानी, सुनील पुरे, पुनिता टंडन, सुकेशी कश्यप, उमा रमन, सुहानी कश्यप, प्रीति मानिकपुरी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं एन एस एस के छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।