Breaking news:ड्राईंग/पेंटिंग —- प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुवा आयोजन
Global36garhnews 13सितम्बर2022 रसौटा–सोनूदीप कां इं मीडियम स्कूल रसौटा मे ड्राईंग,पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ द्वारा पारिवारिक पृष्टभूमि पर आधारित पेंटिंग बनाया गया।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तूत किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथी के रुप में कमल निराला (बीमा सलाहकार ) अध्यक्षता कन्हैया लाल निर्मलकर (प्रधान पाठक)
एवं विशिष्ट अतिथि सोनूदीप स्कूल संचालक मुकेश राय प्रधान पाठिका अमिता राय की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ अतिथीयों द्वारा प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के साथ साथ शेष सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन रामकुमार साहू द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक छोटे लाल खन्ना,अमृत लाल तुर्काने,विकास यादव,सपना सूर्यवंशी,अंजू निर्मलकर,रविता यादव ,सुमन चौहान,पृथा निर्मलकर,सोनी ज्वाला,नेहा प्रजापती ,सेवती साहू,सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावकगण भी उपस्थित थे ।