Breaking news:गणेश विषर्जन के दौरान चाकू से हमला एक की मौत
Global 36garh news 12 सितम्बर 2022 दुर्ग। जिले से हत्या की वारदात सामने आई है। दरअसल दुर्ग के गंजपारा में गणेश विसर्जन के दौरान विवाद के बाद एक युवक ने चाकू से दूसरे युवक का गला काट दिया। घटना के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर गोपी ढीमर और आरोपी यश मेहरा बीच झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे संजय यादव के ऊपर यश मेहरा ने अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके गले में वार कर दिया और वहां से भाग गया। घायल संजय यादव को मोहल्ले के लोगों ने तुरंत बाइक से अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी यश मेहरा को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया धारदार हथियार भी जब्त कर लिया है।