ब्रेकिंग न्यूज़: डीजे मे डांस कर युवाओं ने की गणेश की प्रतिमा का विषर्जन
Global 36garh news पामगढ़ 11सितम्बर 2022। पामगढ़/ब्लाक के चेउडीह मे युवा संगठन के युवाओं के द्वारा गणेश की प्रतिमा 31 अगस्त को स्थापना कर बड़ी धूम धाम से पूजा अर्चना कर गणेश की प्रतिमा का विजराज मान किये थे,जिसमे की गाव के सभी लगो का विशेष सहयोग मिला,गाव की महिलाये रोजाना पूजा पाठ करने के लिए आते,जिससे गाव मे बड़ी हि खुशी का माहौल बना रहता था,सभी छोटे छोटे बच्चे गणेश के प्रतिमा के पास खुशी खुशी खेलते भी रहते थे,गणेश की मूर्ति स्थापना करने मे सभी युवाओं मे एक बड़ी हि खिशी देखने को मिला सभी लोग एक जुट होकर के गणेश मूर्ति की स्थापना कर रोजाना सेवा भाव के साथ लगे रहे,गणेश की मूर्ति स्थापना का यह तीसरा वर्ष था,जिसे की 31 अगस्त को मूर्ति स्थपना कर 10 सितम्बर को बड़ी की धूम धाम से डीजे की धूम पर नाच गान करते हुए गाव के रामसागर तालाब मे विसर्जन किया साथ,गणेश विसर्जन कर युवाओं ने गाव मे प्रसाद के रूप मे खीर और पुड़ी का भी वितरण किया गया,जिसमे युवाओं मे दिनेश जांगड़े, अमन कुर्रे,रंजीत काठे, अभिषेक ओंकार, सूरज काठे,विनय बंजारे,भोलू ओंकार,लव ओकार,शिवा,गोपी,चंद्रप्रकाश,आकाश,आशिक,प्रियांशु,रमन,शिवकुमार,साहिल,परमेश्वर,अविनाश,रोहित का हिशेष सहयोग रहा।