Global36garhnews:राज्य स्तरीय दो दिवसीय एन डीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न–
रायपुर 09 सितम्बर 2022 l राज्य स्तरीय दो दिवसीय एन डीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न–राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 24 जिलों के 120 सर्वेयर तथा पर्यवेक्षक दो दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर निभाई अपनी भागीदारी दिनांक 6/9/22से 07/09/22 यह कार्यक्रम रायपुर जिले के राठौर चौक स्टे होटल में कराई गई जो प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री विजेंद्र सिंह एस आरएनओ इंडिया के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें स्वतंत्र प्रभार के लिए एविडेंस एक्शन छत्तीसगढ़ में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। जो 1 से 19 वर्षीय बालक बालिकाओं को दवा से संबंधित जागरूक करना है । राज्य के पूर्ण आंगनबाड़ी शासकीय विद्यालयों /केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय /मदरसा एवं निजी स्कूलों को शामिल किया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट कोऑर्डिनेटर के रूप में संतराम यादव अनिल कुमार टंडन आशीष चंद्र शर्मा अपनी प्रतिनिधित्व निभा रहे हैं ताकि बेहतर रिजल्ट आ सके।