global36garh news : कुंज किशोर का राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार मिलने पर भव्य स्वागत
जांजगीर 06 सितंबर 2022 l छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग लोक संचनालय रायपुर द्वारा राजभवन में आयोजित राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने पर कुंज किशोर प्राचार्य महात्मा ज्योतिबा राव फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगा कोहरौद विकास खंड रामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का शुभ आगमन पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी स्टाफ के सम्मानीय साथी गण समस्त विद्यार्थी एवं उनके पालकों तथा जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री अमृतलाल कश्यप जी सदस्य डॉक्टर श्रीवास जी पंच सरपंच गण जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल जी एवं गांव के भीम आर्मी के नौजवान साथी गण बजरंग दल के उत्साही युवा साथी और समस्त गणमान्य नागरिकों महिलाओं मितानिन ओ के सामूहिक प्रयास से भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया गांव के प्रमुख चौक चौराहों से रैली निकालकर फौज पटाखे के साथ भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय जय जवान जय किसान जैसे गगनचुंबी नारों के साथ फूल मालाओं से लगे हुए श्रीफल भेंट करते हुए एक जागरूकता रैली की शक्ल में सभी विद्यार्थियों के द्वारा पूरे विद्यालय परिसर तक स्वागत द्वार बनाते हुए दोनों तरफ विद्यार्थियों ने फूल बरसा करते हुए सम्मान विद्यालय में प्रवेश कराएं मेन द्वार में ही स्टाफ के उत्साही साथियों श्री वीरेंद्र देवांगन जी श्री मालिकराम खरे हिमांचल साहू पी एल वर्मा गुरु नारायण राय सागर प्रमोद ध्रुव गोपाल हरी चौबे श्रीमती रत्ना साहू श्रीमती रीना तिवारी श्रीमती मधु बंजारे श्री मंगल सिंह अमित टैगोर पुरुषोत्तम यादव संतोष टंडन श्रीमती गायत्री बंजारे एवं छात्रसंघ अध्यक्ष श्री साहू जी उपाध्यक्ष साहिल बंजारे रिया पटेल आशीष बनर्जी राजा बाबू सोनम बंजारे सभी के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गीत स्वागत नृत्य एवं स्वागत भाषण आदि के आकर्षक प्रस्तुति करके भी स्वागत कार्यक्रम की संस्था के उप प्राचार्य श्री मालिकराम खरे जी द्वारा श्री कुंज किशोर जी का जीवन परिचय के साथ उनके संघर्षों की कहानी अपनी जुबानी एवं गणित के कविता के साथ ओजस्वी पूर्ण उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत गीत स्टाफ के द्वारा श्रीफल लेखनी साल एवं गुलदस्ता के साथ स्वागत किए विद्यार्थियों ने भी बारी-बारी से आकर फूल माला पहनाकर के उत्साह पूर्वक अपने अंदर की भावना को व्यक्त करते हुए स्वागत संबंध की अपने इन परिवारों के उत्साहित स्वागत और प्रेम दुलार और सहयोग की भावना को देखकर श्री कुंज किशोर जी अपने उद्बोधन में काफी अभिभूत हुए,
सभ्यता संस्कृति एवं एक सच्चा इमानदार सरल स्वभाव के धनी होने के साथ ही साथ उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त किए अपने परिवार के लिए और इस राज्यपाल पुरस्कार को अपने बच्चों विद्यार्थियों को समर्पित किए और एक नई जिम्मेदारी एक नई ताकत ऊर्जा के साथ आगे की पढ़ाई पठन-पाठन और उत्कृष्ट विद्यालय की सभी संभावनाओं को पूरा करने के लिए मदद करने का * विचार उद्गार किए और रात 12:00 बजे भी यदि मेरे परिवार के किसी सदस्य को कुंज किशोर की जरूरत महसूस होती है तो मेरे विद्यालय परिवार के विकास के लिए मेरे विद्यालय परिवार के उन्नति के लिए और मेरे विद्यालय परिवार की प्रेम और उल्लास के लिए कुंज किशोर का एक-एक खून का कतरा अंतिम चोर में भी व्याप्त मेरे बच्चों मेरे साथियों के लिए खड़ा है और आपकी एक आवाज में मैं आपके समक्ष रहूं यही मेरा सम्मान है यही मेरा सम्मान है।