Global36garh news : शिक्षा मनुष्य की चेतना को जगाने की कला है – प्राचार्य हेमन्त यादव
जांजगीर 06 सितंबर 2022 l लोहर्सी पामगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी पामगढ़ मे प्राचार्य हेमंत यादव के संरक्षण में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । विद्यार्थियो के द्वारा आकर्षक रूप से साज सज्जा के साथ श्रृंखला बना कर सम्मान् पूर्वक सभी शिक्षकों को कार्यकम हाल तक ले जाया गया । सरसस्वती पूजन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा के साथ कार्यकम का शुभारम्भ हुआ।छात्र- छात्राओं ने प्राकृतिक फूलो से स्वनिर्मित बुके तथा आर्ट एवं क्राफ्ट से गुलदस्ता बना कर सभी शिक्षकों का स्वागत किये इसके साथ ही सुंदर उपहार भेंट किये।भावपूर्ण भाषण एवं कविताओं से डॉ. राधाकृष्णन तथा अपनी शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।कु गरिमा साहू एवं मेघा कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर विद्यालय मे गठित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का प्राचार्य के द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया। छात्रों को लोक तांत्रिक रीति को समझाते हुए परिषद के महत्व एवं दायित्वों को बताया गया ।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार कश्यप एवं संस्था के प्राचार्य के द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके सम्मान में विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।समिति के अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला।प्राचार्य ने कहा की शिक्षा मनुष्य की चेतना को जगाने की कला है।शिक्षक अनंत काल को प्रभावित करता है वह यह कभी नही बता सकता कि उसका प्रभाव कहाँ तक जाता है।
इसीलिये हमे समाज के लिये रोल मॉडल की तरह काम करना चाहिये ताकि समाज मे बेहतर सन्देश जा सके।उन्होंने विद्यार्थियो को आशीष प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में स्टॉफ से श्रीमती जे. टोप्पो,अशोक सोनी,गनपत दिनकर,प्रियंका गुप्ता,सकीना खातून,नीलिमा खूंटे,रामकुमारी कश्यप,बरखा नागेश,नीर देवी पूरैना,अशोक कौशिक आदि उपस्थित थे।