global 36garh news:सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ट के प्रदेश महसचिव बनाये गए दीपक टण्डन
बिलासपुर 06 सितंबर 2022 l महंत बाड़ा बिलासपुर में हुई नियुक्ति,विधानसभा बिलाईगढ़ के युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता दीपक टण्डन को सतनामी समाज छत्तीसगढ़(ISSO) का प्रदेश महसचिव नियुक्त किया गया है जिसकी नियुक्ति सतनामी समाज द्वारा महंत बाड़ा बिलासपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में व प्रशिक्षण में की गई जिसमे अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ट महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ट की नियुक्तियां की गई ज्ञात होगा कुछ दिनों पूर्व बिलाईगढ़ में जाती सूचक गाली गलौज मार पीट की घटना हुई थी जिसमे पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए दीपक टण्डन की मुख्य भूमिका थी उसी तरह के सैकड़ो आंदोलनों के नेतृत्व करने व युवाओ को एकजुट करने के कार्यो से लगातार प्रभावित किया है नियुक्ति के लिए दीपक टण्डन ने प्रमुख रूप से श्री राजाराम बेनर्जी प्रदेश अध्यक्ष व युवा प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुशील जांगड़े को श्रेय दिया दीपक टण्डन ने बताया कि सतनामी समाज छत्तीसगढ़ लगातार आम जानो के मुद्दों को उठाती रही है लगातार समाज को एकजुट करने व शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर लगातार काम कर रही इसी मुहिम ने मेरे जैसा हजारो युवाओ को इस संगठन से जोड़ा है श्री राजाराम बेनर्जी जी व श्री सुशील जांगड़े जी द्वारा समाज मे एकीकरण कर समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास से प्रभावित होकर समाज के प्रति जागरूकता आयी है आने वाले समय मे युवाओ और छात्रों के लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे अपने आने वाले कल के लिए रचनात्मक कार्य कर समाज मे नया संदेश देंगे।।
वही बता दे कि दीपक टण्डन लगातार राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहते है