Global36garh news : मुड़पार विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह मनाया गया।
बिलाईगढ़/सरसीवां 13 सितंबर 2022 । सोमवार को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छ. ग. के निर्देशानुसार शासकीय व अशासकीय पूर्व माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह (08 से 14 सितम्बर तक) आयोजन किया जाना है।जिसके परिपालन में 12 सितंबर को साक्षरता सप्ताह पांचवा दिवस विधिक साक्षरता व चुनावी साक्षरता विषय पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़पार में व्यवहार न्यायालय भटगांव के पैनल लॉयर डगेश्वर खटकर (प्रतिधारक अधिवक्ता) व जीवन लाल कुर्रे (रिमांड अधिवक्ता) ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता व चुनावी साक्षरता विषय पर जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं भारतीय संविधान पर माल्यर्पण कर शुभारंभ किया गया। भारतीय संविधान की उद्देशिका का एक साथ वाचन किया गया।
भारतीय लोकतंत्र के चार स्तंभ में पहला- न्यायपालिका, दूसरा- कार्यपालिका तीसरा- विधायिका और चौथा मीडिया के भूमिका पर विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। भारतीय संविधान में निहित संवैधानिक अधिकार व कर्तव्यों का योगदान, मतदान के महत्व एवं चुनावी प्रक्रिया के सम्बंध में विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों सहित प्रधान पाठक बद्रीनाथ जांगडे , कृष्ण दयाल साहू, रमेश कुमार ओगरे, कौशल प्रसाद सुमन ,और दिनेश कुमार कुर्रे उपस्थित रहे।