global 36garh news:घर घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

घर घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

आरोपी साले ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

दोनों आरोपियों को दिनांक 24.08.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपियो के विरुद्ध अप . क . 236/22 धारा 450 , 307 , 294 , 506 बी , 34 भादवि पंजीबद्ध
➡️प्रार्थी सनत कुमार धीवर निवासी केरा ने थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22-23 .08.22 की दरम्यानी रात्रि अपनी पत्नी इंदिरा बाई एवं बच्चों के साथ खाना खाकर कमरा में सो रहा था उसी दौरान रात्रि 2 बजे के आसपास अशोक धीवर अपने एक अन्य साथी के साथ घर अंदर दिवाल कूदकर घुसा और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच कर धारदार हथियार से प्रार्थी और उसकी पत्नी की हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया
➡️ प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपी अशोक कुमार धीवर और उसके साथी के विरुद्ध अप क्र 236 / 22 धारा 450,307 , 294 , 506 बी , 34 भादवि दर्ज कर विवेचना की गयी
➡️ प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी अशोक धीवर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी अतीत कुमार भीष्म के साथ मिलकर पुरानी रंजिस को लेकर जान से मारने की नियत से घारदार चाकू हथियार से हमला कर चोट पहुचाना बताया गया
➡️आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया, आरोपी अशोक धीवर एवं अतीत कुमार भीष्म दोनों निवासी केरा को दिनांक 24.08.22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी नवागढ़ , उनि बी एस बनाफर , सउनि सुरेन्द्र कश्यप , प्र आर भीम श्रीवास , आर षिवभोला कश्यप , बलराम यादव , दिलीप कश्यप , राम देव साहू , कुलदीप खूटे , विनोद रात्रे , सैनिक लच्छीराम , की सराहानीय भूमिका रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close