Global36garh news : केरल (कासरगॉड) नेशनल क्लासिक सब जूनियर जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप(2022 ) धनंजय यादव ने जीता स्वर्ग पदक।

जांजगीर चम्पा 20 अगस्त 2022 दिनांक 10 से 14 अगस्त 2022 तक कासरगॉड, केरल में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक व बालिका पॉवर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2022 उल्लेखनीय है कि ग्राम लटिया(अकलतरा) जिला जांजगीर चम्पा निवाशी धनंजय कुमार यादव पिता हेमचरण यादव ने 59 किलो जूनियर वर्ग में धनंजय कुमार यादव ने स्क्वॉट इवेंट में 167,5 किलो लिफ़्ट कर कांस्य पदक व डेड लिफ़्ट में 200 किलो लिफ़्ट कर स्वर्ण पदक जीता है तथा टोटल 452,5 किलो लिफ़्ट कर ओवर ऑल में कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है एवम अपने गांव लटिया अकलतरा जिला जांजगीर चम्पा एवम पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौराववन्तित किया है । तथा धनंजय ने बताया इसका श्रेय वह अपने कोच श्री विग्नेष कुमार एवं माता पिता व भैया एवम गुरुजनो को दिया है एवम आगामी यूरोप में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एशियन गेम चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग टीम के कोच श्री रघु कुमार तथा मैनेजर श्री विक्रमजीत सिंह का इस सफलता पर महत्वपूर्ण योगदान है ।

 

 

 

 

इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी तथा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, श्री विजय बघेल जी, श्री बीएल चंदवानी (अध्यक्ष) श्री कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर, वीर हनुमान सिंह अवॉर्डेड) ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close