Global 36garh news:छेड़छाड़ करने वाला आरोपी संजय तिवारी को मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Global 36garh news: जांजगीर चांपा/पीड़िता के द्वारा दिनांक 03.08.2022 को एक लिखित शिकायत आवेदन प्रकरण के आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में प्रस्तुत करने पर आरोपी संजय तिवारी पिता गोविंद प्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष सा. भवरेली थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध क्र 200/22 धारा 354(ग),354(घ),506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के संबंध में प्राप्त निर्देष एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनील सोनी (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर चन्द्रशेखर परमा (रा.पु.से.) के मार्गदर्षन पर विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को उसके सकूनत ग्राम भवरेली थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी ने पूर्व में भी पीड़िता से की थी छेड़खानी
प्रकरण का आरोपी के द्वारा पूर्व में भी पीड़िता के घर जाकर छेड़छाड किया है जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 59/22 धारा 452,354,294,506,323 भादवि का प्रकरण दिनांक 20.02.2022 को पंजीबद्ध कर विधिवत विवेचना करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में विचारण हेतु पेष किया गया है।
आरोपी के अपराधिक प्रवृत्ति में नही आया सुधार
आरोपी ने दिनांक 20.02.2022 को पीड़िता के घर अंदर जाकर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता से छेडखानी की थी जो पुनः दिनांक 02.08.2022 की रात्रि में पीड़िता के घर पहुंचकर खिड़की से एक टक छिपकर देखना एवं पीड़िता का आते जाते रास्ते में पीछा करना एवं पीड़िता के परिजनों को पुनः जान से मारने की धमकी दिया गया है जिसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर त्वरित अंकुष लगाने हेतु गिरफ्तारी की गयी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी के.सी. मोहले, उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सउनि कपिल साहू, आर. राजा रात्रे, सुरेष रत्नाकर, म . आर बबीता निषाद का सराहनीय योगदान रहा।