Global 36garh news:पामगढ़ क्षेत्र में हल्का पटवारी के कुटरचना से शासकीय भूमि को निजी बताकर लोन लेने का मामला आया सामने
Global 36garh news पामगढ़ | जांजगीर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ़ चंडीपारा उरैहा निवासी शिकायतकर्ता जागेश रत्नाकर और संदीप मनहर ने बताया कि हम लोग जांजगीर कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री आयुक्त बिलासपुर, एसडीएम,तहसीलदार पामगढ़ के नाम आवेदन पत्र देकर के कार्यवाही कि मांग किए हैं पूरा मामला यह है कि ग्राम चण्डीपारा प.ह.नं. 06 रा.नि.मं. व तहसील पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) में शासकीय भूमि ख.नं. क्रमशः 114, 120/1, 362, 796/4, 931, 1086/2, 1139/4 za: 0.486, 1.230, 0.551, 0.328, 1.983, 1.214, 0.526 हेक्टेयर, कुल ख.नं. 07 कुल रकबा 6.318 हेक्टेयर भूमि जो सड़क धरसा मद में अधिकार अभिलेख में दर्ज है। जो वर्तमान राजस्व अभिलेख (बी.1, खसरा) में उक्त भूमि राजकुमार पिता रामसाय जाति सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज है जो पटवारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित है। जिसका ऋण पुस्तिका क. पी. 1854818 अंकित है और उक्त भूमि एच.डी.एफ.सी. बैंक में बंधक है। उपरोक्त शासकीय भूमि राजकुमार पिता रामसाय के नाम पर राजस्व अभिलेख में किस आधार पर दर्ज हुआ है इस बात का कही भी उल्लेख नहीं है। इस तरह से अविधिक “रूप से राजकुमार पिता रामसाय जाति सूर्यवंशी तथा तत्कालिन हल्का पटवारी द्वारा निजी स्वार्थ के लिए राजस्व रिकार्ड में कुटरचना कर शासकीय भूमि को निजी भूमि स्वामी में दर्ज करना प्रतीत होता है। भूमि के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा शासकीय भूमि पर शासन के निर्देशानुसार विद्यालय भवन निर्माण, सड़क, निर्माण हेतु आनलाईन नक्शा खसरा सी.एस.सी. सेंटर से निकालने पर पता चला कि उपरोक्त शासकीय भूमि राजकुमार पिता रामसाय के नाम पर दर्ज है और उनके द्वारा एच.डी.एफ.सी. बैंक से ऋण भी लिया गया है।
——————————-
अश्वनी कुमार चंद्रा,तहसीलदार पामगढ़
तहसीलदार इस मामले में कुछ जवाब नही दिया और फोन को काट दिया।
————————
भास्कर सिंह मरकाम,एसडीएम पामगढ़
एसडीएम पामगढ़ को दो बार फोन लगाया गया,एसडीएम के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
शिकायत कर्ता का कहना है
जागेश रत्नाकर,संदीप मनहर
शासकीय भूमि पर कूटरचना करने वाले सभी दोसी व्यक्तियों पर जांच कर अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए जिससे इस तरह का कृत्य भविष्य में घटना ना घटे और राज्य सरकार का विकास कार्यों का योजना जमीन स्तर तक पहुंचे ताकि ग्राम पंचायत का विकास हो।