
Global36garh news:संत शिरोमणि गुरूघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Global 36garh news:17 अगस्त 2022/संत शिरोमणि गुरूघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकाय के छात्रों ने अलग-अलग समूह बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया था। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्वाला ग्रुप ने शील्ड एवं 501₹ (जिसमें Bsc, PGDCA, के छात्र सम्मिलित रूप से) प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान सतीश, सरोज ग्रुप ने शील्ड एवं 301₹ (जिसमें B.A., एवं 11 वीं , 12वीं कक्षा के छात्र सम्मिलित रूप से) प्राप्त किया।
प्रतियोगिता मेंमहाविद्यालय के प्राचार्य के. जे.राय सर एवं विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सुमन सर उपस्थित थे। श्री सुनील कौशिक , लक्ष्मण साहू सहायक प्राध्यापक कोच रहे। साथ ही विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।।