ब्रेकिंग न्यूज़ : महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही।

सराईपाली 10 अगस्त 2022 l पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 10/08/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रिसकेला में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताए गए पते ग्राम रिसकेला आरोपी के बाड़ी के पास पहुंचकर घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति को पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास सागर पिता जितेंद्र सागर उम्र 40 साल साकिन रिसेकेला थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 02 जरकीन में कुल 20लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती ₹4000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 316/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ललित पटेल, योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

घटनस्थल से = आरोपी के बाड़ी पास ग्राम रिसेकेला,

जप्त = दो सफेद रंग की 10 – 10 लीटर वाली जरकिन में 20 लीटर भरी हुई हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये,

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close