Global36garh news: ब्रेकिंग न्यूज़:बरखा महोत्सव 2022 एवं मित्रता दिवस पूर्ण पारंपरिक तरीके से समूह की सभी 50 महिलाओं ने मिलकर मनाया सावन के महीने में सावन उत्सव

Global36garh news@ अमेश जांगड़े/ महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़ समूह की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में 7 अगस्त मित्रता दिवस पर पैसिफिक रेस्टोरेंट्स में बरखा महोत्सव 2022 एवं मित्रता दिवस पूर्ण पारंपरिक तरीके से समूह की सभी 50 महिलाओं ने मिलकर मनाया सावन के महीने में सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे तो सभी मनाते हैं उसे कुछ नए अंदाज में बरखा महोत्सव की थीम पर प्रथम बरखा रानी द्वितीय मेघा रानी तृतीय रिमझिम रानी का चुनाव लकी टिकट के माध्यम से साथ ही प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएं विभिन्न प्रतियोगिताएं के माध्यम से जिसके अन्तर्गत थाली सजाओ प्रतियोगिता सावन एवं शिव पूजा से संबंधित सजाकर लाना था । केक प्रतियोगिता गीत , भजन , लोकगीत नृत्य ,कविता पाठ,एक मिनिट सामान्य ज्ञान से संबंधित कार्यक्रम , मेच बॉक्स में अधिक से अधिक ग्रीन चीजे घर से रखकर जाना था जिसकी अधिक निकली वो विनिर कार्यकम का कुशल,मंच संचालन श्री मती ग्लोरिया के पिल्ले मैंम ने सावन माह की उपयोगिता बताते हुए कि शुरुआत अध्यक्ष ज्योति सक्सेना सचिव सरिता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर अलका यतींद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती ग्लोरिया के पिल्ले एवं सुश्री संगीता साहू ने मिलकर सावन की थीम पर 1 मिनट गेम रखे गए कुछ प्रश्न जनरल नॉलेज पर आधारित थे कुछ धार्मिक ,कुछ राजनीति से एवं कुछ घरेलू टिप्स से संबंधित सभी सखियों ने बहुत ही इंजॉय के साथ गेम का मज़ा लिया सभी विजेताओं को समूह की ओर से आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया मित्रता दिवस पर सभी बहनों ने एक दूसरे के हाथ में अपने दोस्ती से संबंधित एक रक्षा सूत्र बांधकर तिलक लगाकर,एक दूसरे का मुंह मीठा किया अपनी दोस्ती का यह रिश्ता यूं ही सालों साल चलता रहे और हम सभी बहने एक ही मंच पर रहकर सेवा कार्यों से अन्य जरूरतमंद बहनों की भी सेवा करें यह संकल्प लिया गया साथ ही तीन दिन गौ सेवा के लिए 300 रोटी गुड़ गौ सेवक शांता फाउंडेशन के संस्थापक को प्रदान किया गया प्रथम बरखा रानी 2022 श्रीमती अनीता दुआ बनी द्वितीय मेघा रानी 2022 डॉ रश्मि वर्मा एवं तृतीय रिमझिम रानी 2022 श्रीमती रेनू रानी गौतम जी को यह सम्मान प्राप्त हुआ सभी विनर को आकर्षक सैशे ,क्राउन एवं गिफ्ट प्रदान किया गया।केक प्रतियोगिता में सरिता साहू प्रथम रही सभी ने केक की काफी तारीफ की
थाली सजाओ में बिंदु सिंह प्रथम रही ट्रेडिशनल थाली सजाई थी।
गीत प्रतियोगिता में विनीता वर्मा प्रथम रही अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सारा वातावरण संगीतमय हो गया रिमझिम बारिश के मौसम में भजन में सरिता साहू प्रथम
दूसरे नंबर पर रुपाली श्रीवास्तव
तीसरे स्थान पर डॉ. रश्मि वर्मा रही।
डांस में प्रथम अनिता दुआ
दूसरे स्थान पर उषा भांगे रही
मित्रता दिवस पर कविता पाठ में प्रथम सरिता अग्रवाल रही
1एक मिनिट गेम में प्रथम अनिता दुआ दूसरे नंबर पर सरिता अग्रवाल एवं तीसरे स्थान पर सुनीता चावला रही
पूरी टीम बरखा से सम्बंधित थी गीत संगीत भी रंगीन छतरी में प्रस्तुति एक अनोखा पन था कार्यकम में सभी का मन प्रफुल्लित हो गया
कार्यक्रम की सहआयोजक बिंदु सिंह रही ,बिंदु सिंह की देखरेख में बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने में अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ,सरिता अग्रवाल ,डॉ अलका यतीन्द्र यादव ,ग्लोरिया के पिल्ले संगीता सिंह ,बिंदु सिंह ,डॉक्टर आरती पांडे, सुनीता चावला अनीता दुआ, डॉ रश्मि वर्मा ,रेनू रानी गौतम, अक्षय सिन्हा ,रूपाली श्रीवास्तव, सोनाली श्रीवास्तव ,विनीता वर्मा ,चंदा सोनी ,शोभा गुप्ता, गरिमा वार्ष्णेय,अनुभूति मरहास,उषा भांगे ,परवीन आलम,शोभा गुप्ता,जयश्री साहू,सरिता साहू इनका सभी बहनो ने विशेष सहयोग प्रदान किया महिला जागृति समूह की बहनों की अनवरत सेवा कार्य जारी है

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close