
Global 36garh news:नवाजतन प्रशिक्षण के अंतिम दिवस दी गई कानून की जानकारी
Global36garh news@ अमेश जांगड़े।जांजगीर चांपा//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी में एससीइआर टी रायपुर व पामगढ़ विकास खण्ड शिक्षाधिकारी के निर्देशन एवम संकुल प्राचार्य हेमन्त यादव के मार्गदर्शन में जोनवार “संकुल स्तरीय नवाजतन”आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।खरौद,लोहर्सी व खोरसी संकुलों के सभी स्कूलों से 50-50 प्रतिशत शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता निभाई।प्रशिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों के लिये उपचारात्मक,निदानात्मक आदि पद्धतियों को गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिनका कक्षा कक्ष में प्रयोग कर बच्चों में कोविड काल के कारण कम हुए लर्निंग आउट कम को बढ़ाया जा सके।
अंतिम दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर से असिस्टेंट सब इंपेक्ट एच एल राठौर,प्रधान आरक्षक एनुका त्रिकि,महिला आरक्षक रेणु मिश्रा उपस्थित हुए।राठौर जी ने बालिका सुरक्षा,महिला अत्याचार,पाक्सो एक्ट की गंभीरता व विद्यालय में क्रियान्वयन,दहेज प्रथा की वजह से महिलाओं को प्रताड़ना,किशोर अपराध,कुछ प्रचलित धाराएं आदि विषय मे वविस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अधिकांश घटनाएं प्रेम प्रसंगों के कारण होती है इसलिए इन परिस्थितियों से बचने अपने को सुरक्षित रखने व कानून की सामान्य जानकारी रखते हुए महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने की बात कही।इस अवसर पर उनकी टीम के द्वारा सभी शिक्षक प्रशिक्षकों के मोबाइल पर”अभिव्यक्ति एप”डाउनलोड कराकर एप के संबंध में जानकारी दी गई।
संकुल प्राचार्य ने सहायक उप निरीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक डॉक्टर एवम टीचर की तरह बहुत गंभीरता से सामाजिक सुरक्षा विषय मे आपने बताया।शिक्षक शिक्षिकाओं से अपेक्षा की गई कि प्रशिक्षण से प्राप्त विधियों का स्कूल में उपयोग करें व सुरक्षा हेतु जागरूक रहें।
मास्टर ट्रेनर के रूप में नरेंद्र गोस्वामी सीएसी खोरसी,अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के प्रतिनिधि सदस्य विवेक लोधी,उमाशंकर मधुकर सीएसी लोहर्सी,उपेंद्र सिंह ध्रुव सीएसी खरौद,कार्तिकेश्वर रात्रे स.शि.,फिरत राम कश्यप स.शि.,रविशंकर यादव शिक्षक के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का सफलता पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।हायर सेकेंडरी से अशोक सोनी,गनपत दिनकर व्याख्याता,बरखा नागेश,नीरा पुरैना,अशोक कौशिक उपस्थित थे।