
Global 36garh news: छ.ग.ज्ञान ज्योति के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकस्सी, बेसबाल जैसे ब्लाकस्तरीय, जिलास्तरीय, खेल में मारी बाजी,4 खिलाड़ियों का संभाग में चयन
Global 36garh news@ अमेश जांगड़े। जांजगीर चांपा//छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय पामगढ़ के खिलाड़ियों ने कबड्डी, रस्साकस्सी, बेसबाल जैसे ब्लाकस्तरीय, जिलास्तरीय, खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान रहा।
साथ ही संस्था के 4 छात्रों का संभाग में चयन हुआ, जिसमे नवल साहू (12वी) रस्साकस्सी, सानिया लहरे(12वीं ), तनिशा बंजारे (11वी) कबड्डी, सच्चिदा तिवारी (12वी) बेसबाल, इन बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।
जिसमे संस्था प्रमुख श्री के.जे. राय, प्राचार्य श्री दिलीप कुमार सुमन, एवं श्री सूरज पठारे, फनीराम जांगड़े, उमाकांत, सुकेशी कश्यप, पुनीता टंडन, ज्ञान मानिकपुरी, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदनी, प्रीती मानिकपुरी, बबिता, कविता, सुहानी कश्यप, आरती, पुष्पेंद्र पटेल, दीपक, सुनील पुरे, इंदु साहू, उमा रमन, मनीषा, ईश्वर आर्या, हंसराज, एवं संस्था परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी कियें।