अंबिकापुर 5 जुलाई 2020। आज जब पूर देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है । ऐसे में हमारे मेडिकल स्टॉफ फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में देश के लोगो की सेवा में दिन रात लगे हुए है। ऐसे समय में कोई इनके साथ मार पीट व गली गलौच करे तो इससे ज्यादा शर्मनाक बाते कुछ हो ही नही सकती है।
बात मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर की है। जंहा शुक्रवार की रात फिमेल मेडिकल वार्ड में ड्यूटी कर रहे 2 डॉक्टरों के साथ एक युवक ने बाल पकडक़र मारपीट किया। वहीं अन्य डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों से साथ गाली-गलौज की।
गौरतलब है कि शहर की २५ वर्षीय महिला सुप्रिया दुबे अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया था। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती थी। शुक्रवार की रात 8 बजे महिला का परिजन अंकित दुबे अस्पताल पहुंचा और वार्ड में जाकर महिला के साथ विवाद करने लगा। हॉस्पिटल के मेडिकल स्टॉफ ने जब शोर मचाने से मना किया तो वो भड़क कर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को दो थापड़ जड़ दिए व स्टॉफ नर्सो को गाली गलौच करने लगा।अपने को एसएसपी की पत्नी का भाई बताकर सभी स्टॉफ को धमकाने लगा।
मेडिकल स्टॉफ द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है। डॉ.पुलकेश्वर वर्मा व डॉ. दीपक चंद्रवंशी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अंकित दुबे के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 294, 56 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।