Global 36garh news: ब्रेकिंग न्यूज़:नवाजतन संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण तनौद में शुभारंभ
Global36garh news@ पामगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक् बंद स्कूल के बच्चों के ल्रर्निग लास की भरपाई कुछ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र तनौद में डाईट जांजगीर के गोपेश कुमार साहू ब्याख्याता एवं संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा संकुल स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला नवाजतन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण नोडल पामगढ़ गोपेश कुमार साहू ने शिक्षकों को सबोधित करते हुए बताया कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों में वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लास की भरपाई के लिए नवाजतन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों में विषय की समझ बनाने तथा विषय को रोचक बनाने रचनात्मक एवं क्रियात्मक गतिविधियों को शामिल करते हुए कक्षा को सक्रिय बनाएं।
तनौद संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने कहा कि नवाजतन कार्यक्रम बच्चों की वर्तमान कक्षा स्तर तथा पूर्वकक्षाओं की लर्निंग लास को पूरा कर उनके कक्षा स्तर मे.बनाए रखना है।और यह उपचारातमक शिक्षण से ही संभव है।जिसमे शिक्षकों की भूमिका अहम है।
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन स़े मृत्युंजय सर द्वारा भाषाई ज्ञान, वर्णमाला,जोड़,घटाना,गुणा,भाग की दक्षताओं के साथ विभिन्न विषय पर उपचारात्मक शिक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण में शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप, अंजय पटेल, संजय कुमार चौधरी, विपिन कुमार सेठ, श्री मती उमा यादव,प्रदीप खरे,सुनील टंडन,श्री मती मालती पंकज, योगेश्वर सिंह,राजाराम पात्रे,बलराम पटेल,रविंद्र चौहान, शिव कुमार साहू,देवनारायण देवांगन, मीरा कुभ्भकार, सहित संकुल के शिक्षक उपस्थित थे।
अतं में आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप ने किया।