Global 36garh news,समाजिक संदेश सादर अभिवादन!

समाजिक संदेश
सादर अभिवादन!
आदरणीय साथियों मैं आप सभी का ध्यान विनम्रतापूर्वक 01 अगस्त 2022 को नगर पंचायत शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम (कनौजिया कुर्मी समाज) धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में आकर्षित करना चाहता हूँ जिसमें बतौर मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ था उक्त सामाजिक समारोह में समाज के लोगों में जो अनुशासनात्मक सामाजिक एकता देखा गया जो निश्चित व निःसंदेह काबिल-ऐ-तारीफ़ था!
मुख्य मंच में सिर्फ कुर्मी समाज (आयोजक) लोग ही उपस्थित रहे ,एक-दो को छोड़कर,या फिर कहें कि मंच में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति,अन्य पिछड़ा वर्गों के लोगों की उपस्थिति भी मंच में नगण्य(नहीं) रही इतना ही नही बल्कि सामान्य वर्ग के भी व्यक्ति मंच के ऊपर नजर नही आये और न ही दिखे अर्थात कार्यक्रम पूरी तरह संबंधित सामाजिक प्रोटोकॉल के दायरे में संचालित हो रहा था इसलिए मैं आयोजक कमेटी को इतनी बेहतरीन सामाजिक प्रोटोकॉल के साथ कार्यक्रम आयोजन के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ!विदित हो कि मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत भी किसी अन्य समाज के लोगों एवं कांग्रेस पार्टी के बड़े से बड़े नेताओं,कार्यकर्ताओं से नहीं कराए पूर्णतः उक्त आयोजित कार्यक्रम को कनौजिया(कुर्मी)समाज के लोगों ने ही कमांड किया!
मेरा आप सभी बुद्धजीवियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का मतलब सिर्फ यही है कि हमारे सतनामी / सूर्यवंशी समाज ब्लॉक पामगढ़ के द्वारा 26 दिसंबर 2020 को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती कार्यक्रम में तत्कालीन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था उत्साहित होकर समाज के सभी लोगों के द्वारा तैयारी हेतु लाखों रुपए खर्च किये एवं दिन-रात मेहनत करके पुरजोर तैयारी भी किया गया था,
दुःख की बात तो यह है कि पूर्णतः हमारे सामाजिक कार्यक्रम में अन्य समाज के लोग जबर्दस्ती मुख्य मंच को हाईजैक कर लिए पूरे मंच में बैठ गए समाज के लोगों को मंच में बैठने का जरा भी स्थान नहीं दिया गया,
समाज के किसी भी लोगों का नाम स्वागत सूची में भी नहीं रखा गया आयोजक कमेटी के किसी भी मुखिया को बोलने का अवसर भी नहीं दिया गया बल्कि प्रायोजित ढंग से सामाजिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाकर सामाजिक आयोजन को राजनैतिक रूप देकर समाज के लोगों के प्रतिष्ठा, भावना,एवं स्वाभिमान को ठेंस पहुंचाया गया,
इस प्रकार से संचालित गतिविधियों को देखकर समाज के कुछ मुख्या व आयोजकों को कार्यक्रम स्थल से बाहर बैठकर पूरे मामले व कार्यक्रम का बहिष्कार करना पड़ा ऐसे हालात एवं परिस्थितियों से यह अनुमान लगाना लाज़मी लगता है कि सतनामी/सूर्यवंशी समाज के लोगों का कांग्रेस पार्टी में क्या (हैसियत)स्तर है मुझे उस दिन पता चला, इसलिए मैं समाज के लोगों से आग्रह करता हूं कि आप किसी भी राजनैतिक पार्टी में रहें यह अच्छी बात हो सकती है लेकिन जिस दिन समाज की एकता,अखंडता, व स्वाभिमान को अक्षुण्ड रखने की बात हो तो निःसंदेह एक होकर अपनी शक्ति एवं आपसी एकता व भाईचारा का परिचय दे तभी एक समाज की अनुशासन दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर सकती है जैसा की शिवरीनारायण के आयोजित कार्यक्रम में देखा गया!
यदि हम अब भी पूर्व में घटित घटनाओं से सबक नहीं लेंगे तो हमारे इसी कमजोरी व लाचारी के कारण हमारे साथ हमेशा
छल – कपट ,अन्याय – अत्याचार,राजनैतिक शोषण, शैक्षणिक शोषण,सामाजिक शोषण, आर्थिक शोषण, रंग भेद,उत्पीड़न,एकता में विघटन, बढ़ती जाएगी!
इसलिए कृपया सामाजिक एकता एवं भाईचारा को बनाए रखे,संरक्षित रखें, सुदृढ़ रखें!

एक बनो, नेक बनो, संगठित रहो!

डमरू प्रसाद मनहर
पूर्व जिलाध्यक्ष
सतनामी/सूर्यवंशी समाज
जिला-जांजगीर चाम्पा
छत्तीसगढ़

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close