4 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिसा से मोटर सायकल पर ला रहे थे गांजा…..

रायगढ़ 23 जुलाई 2022 । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर गांजे की अवैध तस्करी रोकने पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है । पिछले दो दिनों में डोंगरीपाली, घरघोड़ा, सारंगढ़ और सरिया क्षेत्र में गांजा के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई है, जिसमें पकड़े गये 07 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । कल थाना घरघोड़ा, सारंगढ़ और देर शाम सरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत दो गांजा तस्करों को पुलिस टीम मुखबिर सूचना पर सरिया के आगे भटली चौक सरिया पर ओडिशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आते समय नाकेबंदी कर पकड़ा गया है, जिनसे 4 किलो गांजा, कीमत 20,000 रूपये का बरामद हुआ है ।

 

जानकारी के मुताबिक सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तेलीपाली, ओड़िशा से दो लड़के मोटर सायकल पर गांजा लेकर सरिया की ओर निकले हैं, मुखबिर सूचना पर पुलिस स्टाफ ओड़िशा से सरिया में प्रवेश करने वाले कई स्थानों पर नाकेबंदी कर संदेहियों के आने का इंतजार किया गया । देर शाम सरिया के आगे भटली चौक पर सहायक उप निरीक्षक देवनाथ साहू के हमराह स्टाफ द्वारा नाकेबंदी पाइंट में ओड़िशा की ओर से आ रहे मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेन्डर प्लस क्र0 CG 13 G-3842 को रोका गया जिसे चेक करने पर उनके पास रखे एक प्लास्टिक बोरा में 4 प्लास्टिक पन्नी अलग अलग कलर में रखा 04 पैकेट बंधा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका वजन पर 4 किलो पाया गया । पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम अजय पटेल पिता स्व धरमराज पटेल उम्र 25 वर्ष एवं कमल कुमार दास पिता किर्तन दास उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी तेलीपाली अम्बाभाना जिला बारगढ़(ओडिशा) बताये जिनसे 4 Kg गांजा और गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेन्डर प्लस क्रमांक CG 13 G-3842 की जप्ती कर आरोपी अजय पटेल और कमल कुमार दास के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । रेड कार्रवाई में थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक देवनाथ साहू, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक राजकुमार साव, टीकाराम पटेल शामिल थे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close