
सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगर पालिका नारायणपुर ने की छापामार कार्यवाही 11 दुकानदारों का किया चालान
नारायणपुर, 7 जुलाई, 2022 l देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लागू होने के बाद नगर पालिका परिषद नारायणपुर द्वारा नगर की दुकानों पर छापामारी की गई। इस दौरान 11 दुकानों के चालान किये गये। जिसमें 6900 रुपये की वसूली की गयी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के नेतृत्व में पालिका कर्मियों द्वारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामार अभियान चलाया गया। पालिका के कर्मियों ने दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग करने पर कार्यवाही कर समझाईस दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जायेगा, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके।
Live Cricket
Live Share Market