
कलेक्टर ने उड़ान, गारमेंट फैक्ट्री, युवोदय कोंडानार योजनाओं की ली समीक्षा बैठक
कोण्डागांव, 06 जुलाई 2022 l बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा उड़ान कम्पनी कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री, युवोदय कोंडानार चैम्प योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक बुलाई। जिसमें कलेक्टर ने उड़ान द्वारा किये जा रहे उत्पादन को बढ़ाने के लिए कम्पनी की टेक्निकल सपोर्ट टीम एवं उड़ान के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने ऐसे उत्पाद जिनका मार्केट में रूझान कम है। उनका मार्केट सर्वे कर डिस्कंटिन्यू करने तथा ऐसे उत्पाद जिनकी मांग अधिक है उनको मार्केट के बड़ी फर्मों के साथ लिंकेज कर उत्पादन को मांग अनुसार अधिक से अधिक बढ़ाते हुए उड़ान को एक बड़ी संस्था के रूप में स्थापित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने उड़ान हेतु पृथक सीईओ नियुक्त करने के साथ ऑनलाईन सेल पर भी ध्यान देने को कहा।
कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री के संचालकों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने फैक्ट्री के ईको सिस्टम को सुधार करते हुए कामगारों के लिए बस तथा आवासीय सुविधाओं हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने फैैक्ट्री बिल्डिंग का कार्य पूर्ण होते ही फैक्ट्री को स्थानांतरित कर इसके उत्पादन को बढ़ाने हेतु अधिक मशीनों के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को इसके साथ जोड़ने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने यूनिसेफ की सहायता से संचालित युवोदय कोंडानार चैम्प के संचालकों से चर्चा करते हुए योजनांतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली साथ ही उन्हें शिक्षा एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में बेहतर कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे, डीएमएम विनय सिंह, पीएमयू से सिओना कोरिया, महिला मंच के सदस्य, एपीओ लाईवलीहुड पुनेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।