बाइक की साइलेंसर को मोडीफाई कराया तो खैर नही होंगी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 28 मार्च 2021।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल ने यातायात को ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो बुलेट एवं मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग कर, इससे कर्कश ध्वनि उत्सर्जित करने पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गये थे ।

आज के इस विशेष अभियान कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज यातायात के पांच थाना क्षेत्र क्रं लिंक रोड, कोतवाली, सरकंडा मंगला, तिफरा में विशेष चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत नेहरू चौक, मंगला चौक , सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड बिलासपुर तिफरा महामाया चौक में यातायात पुलिस द्वारा कुल 40 ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट तथा मोटर व्हीकल रूल्स के तहत ₹16,800 का प्रशमन शुल्क काटे जाने की कार्यवाही की गई।

आज के इस कार्यवाही में निरीक्षक एस0 एक्का, अरविंद किशोर खलखो, आर0 एन0 सक्सेना, बृजलाल, राकेश चौबे, उपनिरीक्षक सुरेश तोमर , उमाशंकर पांडे, संतोष सिंह ठाकुर तथा सउनि मणि राम भगत, राम प्रताप यादव, कुंज राम जगत तथा हमराही स्टाफ द्वारा जांच कार्यवाही कर अन्य सभी धाराओं सहित 196 प्रकरण में चलानी कार्यवाही करते हुए ₹ 53,500 रु0 का प्रशमन शुल्क काटा गया।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सत्येंद्र पांडे ने इस संबंध में बताया कि होली पर्व को देखते हुए इस प्रकार की वाहन जांच कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा सघनता से एवं लगातार की जावेगी यातायात पुलिस कि आम जनता से अपील हैं कि वाहन जांच कार्यवाही दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु यातायात नियम का पालन करें, लाइसेंस एवं वाहन कागजात रखे ,व मास्क एवं सोशल डिसिंग नियम का पालन करें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close