सीईओ ने केरलापाल और पालकी में चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण

 

नारायणपुर 6 जुलाई 2022 l कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने ग्राम पंचायत केरलापाल और पालकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पंचायत में संचालित योजनाओं जैसे मनरेगा, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, खनिज न्यास और विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत स्वीकृत एवं संचालित कार्यों का अवलोकन किया। सीईओ श्री ध्रुव ने देवगुढ़ी निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत हितग्राहीमूलक कार्यों जैसे मुर्गी, बकरी, पशु शेड के कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराने, अमृत मिशन के तालाब, डबरी निर्माण का भी निरीक्षण कर डबरी के किनारे फलदार वृक्ष लगाने के लिए पौधा उपल्ब्ध कराने कहा। साथ ही सोखता गड्ढा निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने कहा। इस दौरान उन्होने स्कूल मॉडल शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होने मध्यान भोजन के रखे चावल की खराब गुणवत्ता को लेकर नाराज़गी व्यक्त की और मौके पर ही चावल को बदलने निर्देशित किया तथा संबंधित को नोटिस जारी करने कहा। इस अवसर पर सहायक प्रोग्रामर मनरेगा जितेंद्र देवांगन, जिला सलाहकार एसबीएम जीवन लाल, सरपंच, सचिव अभय तिवारी एवम् तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close