रायगढ़ 01 अगस्त 2020। ऐसा पहली बार हो रहा है। जब रायगढ़ पुलिस के अभियान- “*एक रक्षा सूत्र मास्क का*” के लिए सर्व धर्म, सर्व समाज एवं सभी राजनीति पार्टियों के सदस्य एक लय व जोश के साथ मुहिम को सफल बनाने में रायगढ़ पुलिस के साथ आए हैं ।
आज सुबह रामनवमी आयोजन समिति में शामिल 45 सर्व धर्म के सदस्यगण, मुस्लिम समुदाय, सिख समुदाय के सदस्यगण स्वमेव एसपी आफिस आकर रायगढ़ पुलिस के अभिनव पहल की प्रशंसा कर अपनी सहभागिता से मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प कर ऑफिस से गए ।
आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह पुन: वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन सभी थाना/चौकी प्रभारियों से तैयारियों के विषय में जानकारी लिए जिसके अनुसार अब तक 7,50,000 मास्क वितरण हेतु इकट्ठा हो चुका है । एसपी श्री सिंह सभी प्रभारियों को बताए कि छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही माननीय सांसद महोदया, जिले के विधायकगण, महापौर व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा उनको अभियान के लिए शुभकामनाएं दिया गया है।
आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी से मुहिम को लेकर सौजन्य भेंट करने पर माननीय मंत्री महोदय मुहिम की सराहना किए एवं स्वयं भी जिलेवासियों से कि रक्षाबंधन पर्व के दिन अपने शुभचिंतकों एवं आसपास लोगों को मास्क वितरण कर रायगढ़ पुलिस के अभियान को सफल बनाने की अपील किए हैं ।
वेबीनार में पुलिस अधीक्षक सिंह ने प्रभारियों से कहा गया कि अभियान अब जन अभियान का रूप ले चुका है । सभी अगले 3 दिनों में अपनी क्षमता से दोगुना कार्य कर इस अभियान को सफल बनाने में लग जावे ।
वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली एजेंसी रायगढ़ पुलिस के अभियान को “लार्जेस्ट डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ मास्क” के रिकॉर्ड में दर्ज कर सकती है, जिस तरह से जिले में, प्रदेश में तथा सोशल प्लेटफार्म में चर्चाएं हो रही है तथा जिले की सभी संस्थान, स्वयंसेवी संगठन तथा सर्व धर्म, सर्व समाज के लोग मुहिम से जुड़ गए हैं । पुलिस एवं जनसहभागिता से मास्क वितरण का आकड़ा दस लाख का तक पहुंचता नजर आ रहा है ।
पुलिस अधीक्षक बताएं कि हमारा फोकस रिकॉर्ड बनाने पर नहीं है, यह मुहिम कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का है । सभी पूरे जोश के साथ अपने क्षेत्रों में इसका प्रचार करें । युवा वर्ग इसमें बेहद रूचि ले रहे हैं उन्हें और मोटिवेट करें ।
सोशल प्लेटफॉर्म, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ अब रेडियो मिर्ची चैनल 91.1 तथा चौक-चौराहों में जिंगल्स और लाउडस्पीकर पर मुहिम का प्रचार एवं पुलिस मित्र डोर-टू-डोर पाम्पलेट के जरिए अभियान का प्रचार जोर शोर से कर रहें है, उनकी उत्सुकता देखते बन रही है । 03 अगस्त रायगढ़ के दिन बेहद महत्वपूर्ण दिन होगा ।