
प्रतीक दीवान 93 प्रतिशत से उत्तीर्ण अंचल में हर्ष , दी बधाईया।
बिलाईगढ़/ सरसींवा 16 मई 2022 । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरसींवा में अध्ययनरत प्रतीक दीवान ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर विद्यालय परिवार के साथ सरसींवा अंचल को गौरवान्वित किया है । प्रतीक दीवान धनेश्वर दीवान के सुपुत्र एवं पत्रकार प्रकाश दीवान के भतीजा है । यह शुरू से होनहार एवं मेघावी छात्र रहे है । प्रतीक के अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर विद्यालय परिवार ,प्रबुद्धजन उसके शुभचिंतकों एवं परिजनों ने बधाईया देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है
Live Cricket
Live Share Market