
मुड़पार (सरसीवां) में अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण।
बिलाईगढ़/ सरसीवां 09 मई 2022 । विगत रविवार 8 मई को ग्राम मुड़पार में भारत रत्न भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह प्रतिमा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर खटकर ने अपने दादा गौटिया पकलू खटकर के यादगार में स्थापित किया।
अनावरण समारोह मुख्य अतिथि छ ग बसपा प्रभारी दाऊ राम रत्नाकर,विशिष्ट अतिथियों में पूर्व बसपा महासचिव उदल किरण, जे आर बौद्ध,रामेश्वर खटकर, रमेश जाटवर, कुशल जाटवर, देव भारद्वाज, डॉ रामदेव डहरिया के कर कमलों में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल खटकर,दिलीप खटकर,राकेश खटकर,मिथलेश टंडन,टिकेश खटकर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market